Trending

RRB ALP Vacancy 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पालयट की वैकेंसी, 18 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही चयन प्रक्रिया (CEN 01/2024) के लिए पूर्व घोषित रिक्तियों की संख्या में तीन गुना बढ़ोत्तरी किए जाने की घोषणा बुधवार 19 जून को की गई। इसके बाद कुल भरे जाने वाले पदों की संख्या 18799 हो गई है।

पहले इतने पदों पर होनी थी भर्ती
बता दें कि पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जो असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन मांगे थे, उनके तहत कुल 5696 पदों पर योग्य कैंडिडटे्स की नियुक्ति होनी थी. इन्हीं वैकेंसी की संख्या को अब 18799 कर दिया गया है यानी अब इतने पद भरे जाएंगे.

यहां चेक कर सकते हैं नोटिस
इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आपको आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rrbcdg.gov.in. इस बारे में रेलवे ने जानकारी दी है कि वैकेंसी की संख्या जोनल रेलवेज द्वारा उठायी गई एडिशन मांग को मद्देनजर रखते हुए बढ़ायी गई है.

ये भी जान लें कि अभी वैकेंसी की संख्या बढ़ने का नोटिस केवल आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है. जल्दी ही रीजनल वेबसाइट्स पर जहां जितनी वैकेंसी भरी जानी हैं उसके हिसाब से अलग से नोटिस रिलीज किया जाएगा.

बाकी सब रहेगा पहले जैसा
इस बारे में बोर्ड ने ये भी जानकारी दी है कि जो कैंडिडेट्स पहले अप्लाई कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. हालांकि जब रीजनल वेबसाइट्स पर वैकेंसी की नोटिस प्रकाशित होगा, तब वे अपने रीजन के हिसाब से यानी अपनी जरूरत के हिसाब से च्वॉइस में बदलाव कर सकते हैं.

इन वैकेंसी से जुड़े बाकी प्रक्रिया जैसे आवेदन के लिए योग्यता, सेलेक्शन का तरीका आदि सब पहले जैसा ही रहेगा. चयन के लिए कैंडिडेट्स को आरआरबी द्वारा तय पांच स्टेज का एग्जाम ही देना होगा.

पांच चरण में होगा चयन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा जिसका डिटेल इस प्रकार है. पहले स्टेज में सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा, दूसरी स्टेज में भी सीबीटी होगा. तीसरी स्टेज में सीबीएटी यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. चौथी स्टेज में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और पांचवी या आखिरी स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.

बता दें कि RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 20 जनवरी 2024 को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी तक चली थी। इसके बाद अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे हैं। इस बीच बोर्ड ने रिक्तियां की संख्या 3 गुना बढ़ाए जाने की घोषणा की है।

Related Articles