Trending

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म: रायपुर एयरपोर्ट में कार्यरत युवती से बनाए संबंध, 3 साल पहले हुई थी दोस्ती, झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

रायपुर एयरपोर्ट में कार्यरत युवती का दैहिक शोषण का मामला सामने आया है, युवक ने शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अब युवक दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है, जिस पर पीड़िता ने नारायणपुर थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रायपुर एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक युवती  ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 2021 से उसका समाज के ही युवक विवेक महानंदे से प्रेम संबंध था। 2022 में, युवक ने शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, मुलाकातों के दौरान शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाता रहा। अब युवा शादी से बचने के लिए दूसरी जगह शादी कर रहा है। युवक की वादाखिलाफी से नाराज युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कर दी है।

Related Articles

close