राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन… रिटायर्ड IAS समेत 10 अफसरों की पेंशन रोकने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक रिटायर्ड आईएएस की पेंशन रोकने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्तव भेजा है। वहीं अन्य नौ रिटायर्ड अफसरों की पेंशन अटकी हुई फाइलों को भी मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा 7 एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों में मुकदमा चलाने की इजाजत दी गई है।
सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के 38 पुराने मामलों का भी निपटारा कर दिया है। दो ऐसे अफसर जो लंबे समय से ड्यूटी से गायब और करप्शन में लिप्त पाए गए, उन्हें सेवा से हटाने की अनुमति दी गई है। 11 अफसरों के खिलाफ CCA नियम 17 और 2 अफसरों के खिलाफ नियम 16 के तहत कार्रवाई की स्वीकृति मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री स्तर पर दो अफसरों की रिव्यू याचिका खारिज कर पहले की सजा बरकरार रखी गई है, जबकि विभागीय जांच में दो अफसरों को राहत दी गई है।