देश - विदेश

पुलिस का बड़ा खुलासा : सलमान खान को मारने दी गई थी सुपारी, ₹25 लाख में डील हुई, पाकिस्तान से AK-47 आनी थी, चार्जशीट में 5 आरोपियों के नाम

अप्रैल में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है, पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान के हत्या के लिए 25 लाख का सुपारी लिए थे, आरोपी शूटर गोल्डी ब्रार और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे, यह सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे थे.

बता दें कि बीते 14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई स्थित बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूटरों ने सुबह पांच बजे पांच राउंड फायरिंग की थी. इस घटना के वक्त सलमान खान अपने घर में ही थे. इसके बाद से उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान के मुंबई स्थित बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूटरों ने सुबह पांच बजे पांच राउंड फायरिंग की थी. इस घटना के वक्त सलमान खान अपने घर में ही थे, इसके बाद से उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है,

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सलमान खान को मारने की प्लानिंग अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी, जांच में पुलिस को पता चला कि यह सभी मुंबई में सलमान के घर, उनका पनवेल का फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में सलमान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे,

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी लिया था ,
आरोपी पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार AK 47, AK 92 और M 16 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी में थे. जिगाना वही हथियार है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर आरोपी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान की हत्या करना चाहते थे.

पुलिस ने भी बताया कि आरोपियों ने सलमान खान की हत्या के बाद खुद का स्कीम प्लान भी बनाया था. प्लान के अनुसार सलमान खान को मारने के बाद सभी को कन्याकुमारी इकट्ठा होने के लिए कहा गया था. वहां से बोट के जरिए सभी को श्रीलंका ले जाया जाता और फिर श्रीलंका से उन सभी को जिस देश में जाना होता वहां पर उन्हें ले जाया जाता ताकि उन शूटर्स तक भारतीय जांच एजेंसी ना पहुंच सकें.

Back to top button
close