IB Jobs 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका : 23 जून तक करें अप्लाई, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में इंटेलीजेंस ब्यूरो में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की वैकेंसी निकली है। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 23 जून तक गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 से 81,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित-325
इडब्ल्यूएस-79
ओबीसी-215
एससी-119
एसटी-59
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एग्जाम पैटर्न
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 मे लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।