देश - विदेश

NIA Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में NIA ने की 12 जगहों पर छापेमारी, करीब 10 लाख नगद और ये हथियार हुए बरामद, जाने क्‍या है पूरा मामला

NIA Raid in Chhattisgarh:  राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA Raid in Chhattisgarh) ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान नारायणपुर के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या (BJP Murder Case) और टेरर फंडिंग की जांच शुरू करते हुए बुधवार को बस्तर में तकरीबन 12 जगह छापेमारी की है। इस दौरान एजेंसी से संदिग्ध लोगों के पास से लगभग दस लाख रुपये और पर्चे सहित कई समान जब्त किया है |

NIA Raid in Chhattisgarh:  बता दें कि बीजेपी नेता रतन दुबे की चार नवंबर को 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा नेता की हत्या की थी,

एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया है। एनआईए ने सीपीआई (माओवादी) (नक्‍सली) कैडरों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की जघन्य हत्या की जांच के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए, एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई और में 12 स्थानों पर विस्तृत तलाशी ली। कोंगेरा गांव तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपये की नकदी जब्त की गई। साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गये हैं. एक दर्जन स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली |  छापे में एनआइए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

Back to top button
close