New ICC Chairman JAI SHAH : ICC का चेयरमैन बने जय शाह, हाथ में आई इतनी पावर, कितनी मिलेगी सैलरी, जानें सब कुछ…..
New ICC Chairman JAI SHAH : बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया, उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. जय शाह से पहले इस पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले कार्यरत थे. जय शाह के कार्यकाल की शुरुआत एक दिसंबर 2024 से करेंगे, जय शाह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे।
35 वर्षीय जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दो साल के लिए इस पद के लिए चुनाव ना लड़ने का फैसला किया. जय शाह आईसीसी में अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नॉमिनिटेड व्यक्ति थे।
New ICC Chairman JAI SHAH : बीसीसीआई सचिव जय शाह ICC के लिए चुने जाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद के लिए चुने जा चुके हैं. ध्यान रहे उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार ICC के प्रेसिडेंट थे, वहीं उनसे एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन पद पर काबिज हुए थे।
अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने क्या कहा –
शाह आईसीसी के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं। अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने कहा, “मुझे आईसीसी का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को दुनियाभर में बढ़ाने का काम करता रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिफल प्रारुप को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई तकनीकी लाने का प्रयास करूंगा, साथ ही विश्वकप जैसी स्पर्धा को दुनिया के बाजार तक भी पहुंचाउंगा।