देश - विदेश

LPG Price Hiked: त्योहारों से पहले झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अक्टूबर 2024 से बढ़ोतरी हो गई है. नए बदलाव के बाद 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,691.50 रुपये की जगह 1740 रुपये का हो गया है।

अक्टूबर महीने का आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जी हां, मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है।

ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. इनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

CG विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू : मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली बैठक, आरओ, एआरओ, नोडल और तकनीकी अधिकारियों को दिए निर्देश

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी अपनी पुरानी दर 803 रुपये प्रति सिलेंडरपर उपलब्ध है. वहीं,, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर सितंबर की दर 818.50 रुपये,कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये पर बनी हुई हैं।

Back to top button
close