छत्तीसगढ़ खबरें

लोहारीडीह हत्याकांड मामला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार से पूछा पांच सवाल, गृहमंत्री विजय शर्मा पर भी लगाये आरोप….

कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार साय सरकार पर हमला बोल रहें है, पूर्व सीएम बघेल ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता करते हुए साय सरकार से हत्याकांड मामले में पांच सवाल किए है, साथ ही भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठाये है, उन्होंने डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस कार्यलाय राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोहारीडीह हत्याकांड मामले साय सरकार से पांच सवाल पूछे है, पूर्व सीएम ने पहला सवाल पूछा है कि मृतक कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया गया, जबकि उनके परिजनों ने छत्तीसगढ़ में पोस्टमार्टम दोबारा किये जाने को लेकर सरकार को पत्र लिखा था।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, इन किसानों के अकाउंट में जाएगा डायरेक्ट पैसा

वहीं भूपेश बघेल ने दूसरा सवाल पूछा है कि जेल में बंद प्रशांत साहू के मौत के बाद उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला है, सरकार उनके रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।

CG Nikay Chunav Reservation: बिलासपुर निगम के वार्डों का आरक्षण तय - SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, कई नेताओं का बिगड़ सकता है समीकरण, देखें लिस्ट

पूर्व सीएम बघेल ने तीसरा सवाल पूछा है कि वे 169 लोग कौन है, जिनके खिलाफ fir दर्ज किये गए और जो 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ कौन सी धाराएं लगाई गई है।

चौथे सवाल पूछा है कि इस मामले की जाँच किस तरह से की जा रही है, दंडाधिकारी के जांच का दायरा क्या है, वही आखिरी और पांचवा सवाल पूछा है कि लोहरीडीह कांड मामले में दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी, प्रशांत साहू के मौत के मामले में कितने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ क्या मामला दर्ज की गई है।

CG – अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपिक विजेता मनु भाकर समापन समारोह में होंगी शामिल

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया

कांग्रेस की इस प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा व विकास उपाध्याय समेत कई नेता शामिल थे।

 

 

Back to top button
close