लोहारीडीह हत्याकांड मामला : एडिशनल एसपी सस्पेंड, जेल में आरोपी की मौत के बाद की गई कार्रवाई, परिजनों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा

कवर्धा के लोहरीडीह हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपी की मौत हो जाने के बाद एडिश्नल एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है,आईपीएस विकास कुमार इस पूरे मामले की जांच कर रहे थे, वही परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहारीडीह निवासी प्रशांत साहू लोहराईडीह हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बताया जा रहा है कि आरोपी को मिर्गी की बीमारी था, पुलिस इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद फिर उनको जेल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई, परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, परजिनों का कहना है कि पुलिस के मार से प्रशांत साहू की मौत हुई है।

प्रशांत साहू की मौत के बाद गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वही पुलिस ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को बीच अस्पताल बुलाया है, जहां उनकी मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने लोहरीडीह हत्याकांड मामले 160 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जिसमें से 69 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है, इनमें मृतक प्रशांत साहू की मां और भाई भी जेल में बंद है, बताया जा रहा है बुधवार को आरोपी की तबियत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, उनका कहना है प्रशांत साहू की मौत पुलिस के मारपीट से हुई है, वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की है।

जेल में ब्नद आरोपी की मौत के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ग्राम लोहरीडीह पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है।

 

 

 

 

Related Articles