लोहारीडीह हत्याकांड मामला : कैदियों से मिलने जेल पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड मामले में जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा जेल पहुंचे, कैदियों से मुलाकात कर डिप्टी सीएम ने उनका हालचाल जाना, साथ ही अपने साथ लेकर गए खाने का सामान और दैनिक उपयोग के सामन भी दिए।
वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री टंक राम वर्मा आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए लोहारीडीह गांव के लिए रवाना हो गए , दोनों गांव के पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करेंगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा वे और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा आज लोहारीडीह जायेंगे, इस दौरान वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उनके जो भी समस्याएं रहेंगे उन्हें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताएंगे।
CG: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर निलंबित, भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस
डिप्टी सीएम साय ने लोहारीडीह हत्याकांड मामले में कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, सरकार सर्वोच्च कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीछे नहीं हटेगी, बता दें कि राज्य सरकार ने देर रात लोहारीडीह हत्या कांड मामले में कलेक्टर-एसपी को हटा दिया गया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंग्रस सरकार में बिरनपुर कांड और कवर्धा में झंडा विवाद हुआ था तब कोई मंत्री मिलने नहीं आया। तब कहां थे उस समय के मुख्यमंत्री और मंत्री, आज राजनीति कर रहे हैं।