छतीसगढ़ बंद का ऐलान : लोहारीडीह हत्याकांड मामले में कांग्रेस का ऐलान, 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बंद, PCC कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड मामले में और छतीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही है।
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा समेत प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद करने का ऐलान किया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने गृहमंत्री के जिले में इस तरह की घटना घटित होने पर गृहमंत्री को बर्खास्त करने मुख्यमंत्री से मांग की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई गई है।
बता दें कि कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड मामले में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज लोहारीडीह गांव गए थे, इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा की, वहीं कांग्रेस ने घटना की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करने की मांग की है, साथ ही कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है।
बता दें कि कवर्धा के लोहारीडीह में रविवार की सुबह गांव से 10 किमी दूर शिवप्रसाद कचरु साहू का फांसी पर लटकते शव मिला था, जिसके बाद उनके परिजनों ने इस आत्महत्या न मानकर हत्या की आशंका जताई थी, मृतक का पूर्व सरपंच के साथ पुराण विवाद था, हत्या के शक में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के घर में आग लगा दिया थे, जिसमें बताया जा रहा है पूर्व सरपंच की मौत हो गई है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने इस मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, वही पुलिस ने 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।