Janjgir-Champa News: बटालियन के सरकारी क्वार्टर में मिली 2 लाशें, आरक्षक ने लगाईं फांसी तो बिस्तर पर मिली महिला की लाश.. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर
जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित 11वीं बटालियन के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। हैरानी बात हैं कि जिस आवास पर जवान ने ख़ुदकुशी की हैं वही बिस्तर पर एक महिला की भी लाश बरामद हुई हैं। दोनों की एकसाथ मौत की आशंका जताई जा रही हैं।
बटालियन के सरकारी आवास में एकसाथ दो-दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल हैं। खबर पाते ही जिले के एसपी, एएसपी सदल-बल मौके पर पहुँच गए हैं। वे घटनास्थल का बारीकी सी मुआयना कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया दोनों ही लाशों के चार से पांच दिन पुराने होने की बात सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं।