ITI भर्ती : ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में प्लेसमेंट कैंप 26 नवंबर को

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में आई.टी.आई./डिप्लोमा/डिग्री उत्तीर्ण युवाओं के लिए 26 नवंबर 2024 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रायपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित संस्थान जैसे जायसवाल निकी सिलतरा, हीरा पॉवर प्लांट, जिंदल स्टील प्लांट, Rezute इलेक्ट्रानिक प्रा. लि., अशोक लीलेंड, ड्यूराटेक, कल्पतरु पॉवर प्लांट प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

Related Articles