IPS Navjot Simi: किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अफसर, डॉक्टरी छोड़ की UPSC की तैयारी, देश की सबसे खूबसूरत IPS ने आईएएस से की शादी

IPS Navjot Simi: UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

6e5007c0f0ae1f6347701433c729eba6
वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही IPS Officer की सफलता की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है। बता दें वह IPS Officer नवजोत सिमी है।

साल 2016 में वह अपने पहले अटेंप्ट में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी के साथ सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुईं।

साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में डॉ. नवजोत सिमी ने 735वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस बनने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला था। वर्तमान में वह पटना के डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

बता दें कुछ दिन पहले ही इनका एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ है। इसकी जनकारी उनके पति आईपीएस तुषार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी है।

ips navjot simi

Related Articles