नान घोटाला मामला : IPS मुकेश गुप्ता के SIT के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई

आईपीएस मुकेश गुप्ता द्वारा चर्चित नान घोटाले मामले में नए सिरे से जांच के लिए गठन की गई एसआईटी के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी | आईपीएस मुकेश गुप्ता ने राज्य सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग,गृह विभाग, ईओडब्लू, एसआईटी, आईपीएस अनिल टुटेजा और अनिल बक्शी को पक्षकार बनाते हुए कोर्ट में याचिका दायर किया था |

बता दें के प्रदेश में नए सरकार बनने के बाद नान घोटाले मामले के कथित आरोपी अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नान मामले के नए सिरे से जांच करने की मांग किया था | जिसके बाद सीएम भूपेश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाना घोटाले मामले के जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था |

ये है मामला
12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Related Articles

close