IND vs AUS T-20 World Cup 2024 : भारत के पास वनडे विश्व कप की हार का बदला लेने का मौका, आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला

IND vs AUS T-20 World Cup 2024 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगी. ऑस्ट्रेलिया आज के इस मैच को हार हाल में जीतना चाहेगा , क्योकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, वहीं टीम इंडिया के पास कंगारुओं से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है.

IND vs AUS T-20 World Cup 2024 बता दे कि टीम इंडिया अगर आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, और अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 का अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीत लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. कंगारुओं ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराया था और करोड़ों दिल तोड़े थे. ऐसे में रोहित एंड कंपनी पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी.

बारिश बन सकती है विलेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर बारिश का भी साया है, दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाना है. रविवार को यहां जोरदार बारिश हुई. वहीं मौसम रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को भी यहां बारिश की भारी संभावना है. अगर यह मैच बारिश में धुल जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जोरदार झटका लग सकता है. फिर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

बता दें कि भारत ने 2023 के वर्ल्ड कप में अपने सभी मैच जीते थे लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गया था. हालांकि, ग्रुप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. उस टाइम न सिर्फ टीम इंडिया का बल्कि, 130 करोंड लोगो का सपना टूटा था. अब, जब ऑस्ट्रलिया फिर से टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने आई है तो फैंस रिवेंज की बात करने लगे.वही भारत का इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में खेले जाने की उम्मीद है. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का बदला लेने का भी मौका है

Related Articles