IAS Transfer News : 5 आईएएस अफसरों का तबादला, मिला अतिरिक्त प्रभार

IAS Transfer 2024/पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण किया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश भी जारी किए हैं।

जारी लिस्ट में अनेक अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस लिस्ट में आईएएस अधिकारी विवेक कुमार, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, स्मारकी महापात्रा और डॉ कृष्णा गुप्ता का नाम शामिल है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है-

बैच 1990 के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, भूमि एवं  भूमि सुधार और शरणार्थी राहत एवं पुनर्निवास विभाग और LRC पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह वन विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत थे। उन्हें अतिरिक्त सचिव, पशु संसाधन विकास विभाफ और ओएसडी रेजिडेंट कमिश्नर नई दिल्ली कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

बैच 1990 के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Articles