IAS Transfer: राज्य में बड़ा फेरबदल, आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer 2024: जुलाई में एक बार फिर तेलंगाना में आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव ने 6 अफसरों इधर से उधर किया है। शनिवार की रात सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल के नाम पर ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। ये भी पढ़ें : IAS Transfer 2024 : राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

बैच 1992 के आईएएस ऑफिसर विकास राज को परिवहन , आवास और सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। बैच 2021 की आईएएस अफसर राधिका गुप्ता को अतिरिक्त कलेक्टर, हनुमाकोंडा पद से हटाकर मेडचल मल्काजगिरी अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है। ये भी पढ़ें : Most of the IAS and IPS from these colleges: देश के इन कॉलेजों से पढ़कर बने सबसे ज्यादा IAS और IPS, देखें पूरी List

कोर्रा लक्ष्मी (आईएएस 2012), निदेशक, खेल को तेलंगाना राज्य भंडारण निगम में प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. ए. शरथ, शासन सचिव, जनजातीय कल्याण विभाग को आयुक्त, जनजातीय कल्याण पद पर नियुक्त किया गया है। ये भी पढ़ें : IAS Transfer 2024: आईएएस अफसरों का तबादला, इन अफसरों के प्रभार बदले, देखिए लिस्ट

बेनहर मोहन दत्ता एक्का, आईएएस 1995, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें सरकार (सेवा), सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनात किया गया है। एस हरीश, आईएएस 2012, संयुक्त सचिव, टीआर एंड बी विभाग को विशेष सचिव, राजस्व (आपदा प्रबंधन) विभाग पद की बागडोर सौंपी गई है। स्थानंतरण आदेश की कॉपी नीचे दी गई है-ये भी पढ़ें : IAS Transfer 2024 : राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

ias transfer

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर से दिल लगा बैठी IAS की पत्नी, घर छोड़कर भाग गई गैंगस्टर के साथ…9 महीने बाद लौटी तो घर में नहीं मिली एंट्री, जहर खाकर दी जान

Related Articles