द बाबूस न्यूज़

IAS Transfer: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, मनोज कुमार दास बने CM के ACS

गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल की गई है, राज्य सरकार ने 18 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं, सीनियर IAS अधिकारी मनोज कुमार दास को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

राजीव टोपनो राज्य कर के मुख्य आयुक्त बने
गुजरात कैडर के एक अन्य आईएएस अधिकारी और तमिलनाडू में ऑरोविले फाउंडेशन में सचिव के रूप में कार्य कर लौटी जयंती रवि को राज्य राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व निजी सचिव राजीव टोपनो विश्व बैंक में अपने कार्यकाल के बाद वापस गुजरात लौट आए हैं. उनको अहमदाबाद में राज्य कर के मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. वे आरती कंवर की जगह लेने वाले हैं. जब तक टी नटराजन पदभार ग्रहण नहीं करते तब तक टोपनो प्रधान सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

मनोज कुमार दास बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
वहीं राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का ट्रांसफर कर उन्हें मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें एसीएस (गृह) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा. वहीं अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी को एसीएस (बंदरगाह और परिवहन) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा. सुनैना तोमर जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एसीएस थी उनका भी तबादला किया गया है, उनको एसीएस (शिक्षा) नियुक्त किया गया है।

IAS Transfer 2024: राज्य में आईएएस अफसरों के हुए तबादले, कई आईएएस अफसरों के प्रभार बदले, आदेश जारी

आदिवासी विकास विभाग संभालेंगे पी गुप्ता
अनुज शर्मा एसीएस को श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग से स्थानांतरित कर कृषि, किसान कल्याण और सहयोग विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है. उद्योग और खान विभाग के एसीएस हैदर को एसीएस (ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स) के रूप में नियुक्त किया गया है, पी गुप्ता एसीएस (वित्त) को आदिवासी विकास विभाग में उसी पद पर स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है।

ममता वर्मा का भी तबादला
प्रमुख सचिव (ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स) ममता वर्मा का तबादला कर उन्हें उद्योग एवं खान विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है. प्रमुख सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) मुकेश कुमार को स्थानांतरित कर प्रधान सचिव (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) नियुक्त किया गया है. विनोद राव, सचिव (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) को स्थानांतरित कर श्रम, कौशल विकास एवं सचिव नियुक्त किया गया. इसी फेरबदल के तहत आईएएस अधिकारी एस मुरली कृष्ण, अनुपम आनंद, राजेश मांझू, राकेश शंकर, केके निराला और एएम शर्मा को भी स्थानांतरित कर नए पदों पर नियुक्त किया गया है।

पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन,अब नहीं रहेंगी IAS, भविष्य में कभी नहीं बन पाएगी IAS और IPS अफसर

Back to top button
close