IAS-SP कॉन्फ्रेंस के बाद कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए….बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा समेत कई जिलों के SP के ट्रांसफर
कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद देर रात राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदले है, प्रदेश के दस जिलों के पुलिस कप्तानों का प्रभार बदलते हुए उन्हें दूसरे जिले के कमान दिया गया है | आईपीएस दीपका कुमार झा को बास्टर का कमान सौपा गया है, वही प्रशांत अग्रवाल को बिलासपुर का, सदानंद सिंह अब ईओडब्लू के एसपी होंगे और डी श्रवण डीआईजी पीएचक्यू की जिम्मेदारी दी गई है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
वही अभिषेक मीणा सेनानी सीटीजेडब्लू कॉलेज कांकेर तो आशुतोष सिंह एस पी सरगुजा, शलभ सिन्हा को सुकमा एसपी बनाया गया है, वही दिव्याँग पटेल एसपी बीजापुर, गोवर्धन राम ठाकुर सेनानी प्रथम वाहिनी भिलाई, डीएस मरावी सेनानी बालोद की कप्तान बनाया गया है ।











