बिलासपुर की पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद भीषण आग, देखें वीडियो
बिलासपुर जिले के तोरवा क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, आग इतना भयानक था की आग की लपेटे दूर-दूर तक थी, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है, वही घटना की जानकारी मिलने के बाद तोरवा पुलिस मौके पर पहुँच गई है।
आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है, फ़िलहाल दमकल विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रही है, दयालबंद क्षेत्र के जगमल चौक के पास स्थित पटाखा गोदाम में आग लगी है।
पटाखा दुकान के आसपास रहने वाले वालों लोगों ने बताया कि कि इस पटाखा गोदाम की प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, कभी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की, पटाखा दुकान से क्षेत्र में कभी बड़ा हादसा हो सकती है, फिर भी प्रशासन इस तरफ को ध्यान नहीं देती है।
CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत