Haryana Election Result 2024 : हरियाणा में BJP की हैट्रिक, कांग्रेस ने कहा- कांग्रेस-बीजेपी के लिए नतीजे चौंकाने वाले
Haryana Election Result 2024 : हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, यहां की लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा दिखाया, और लगातार तीसरी पर राज्य की कमान बीजेपी को सौंपी है, शाम तक बीजेपी ने 48 सीटों की बहुमत आंकड़े को पार कर जीत हासिल कर ली है, वहीं कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीती है और अभी एक सीट पर आगे चल रही है, जबकि 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं, इनेलो 2 सीट जीती है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों हुई, जिसमें बीजेपी ने 46 सीटों की बहुमत आंकड़ा को पार कर लिया है।
बता दें कि हरियाणा चुनाव को लेकर हुए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था, वही शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बढ़ा ली थी, कांग्रेस सुबह 9 बजे तक काफी सीटों से आगे चल रही थी, जिसे देखकर लगा रहा था की कांग्रेस हरियाणा में सरकार बना रही है।
CG भर्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती : इस वेबसाइट पर करें आवेदन
Haryana Election Result 2024 : पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं हरियाणा की जनता को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को नई दिल्ली के बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं क संबोधित करेंगे, वही बीजेपी की इस शानदार जीत की श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया है,
भूपेंद्र हुड्डा कल जायेंगे दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आलाकमान से मुलाकात करने कल दिल्ली जायेंगे, उन्होने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं थी, कांग्रेस एक जुट थी, यह नतीजे कांग्रेस- BJP के लिए अप्रत्याशित है।