CG Employees Salary DA: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 53 प्रतिशत DA इस महीने आने वाली सैलरी में जुड़कर आएगा, देखें डिटेल
CG Employees Salary DA: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़ाकर 53% (CG Employees Salary DA) कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2025 से प्रभावी हुई है, लेकिन इसका भुगतान मार्च के वेतन के साथ अप्रैल में किया जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अगले महीने मिलने वाली सैलरी में DA की बढ़ी हुई राशि जुड़ जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने इस साल 3 मार्च को पेश किए गए बजट 2025-26 में ही DA (CG Employees Salary DA) बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में कहा था कि राज्य के कर्मचारियों को राहत देने के लिए DA में वृद्धि की जाएगी। इसके बाद वित्त विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर DA बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
सातवें-छठे वेतनमान वालों को अलग-अलग दर
सातवें वेतनमान के कर्मचारियों का DA अब 50% से बढ़कर 53% हो गया है।
छठे वेतनमान के कर्मचारियों को 239% के बजाय अब 246% DA मिलेगा।
यह बढ़ोतरी राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनरों और अन्य लाभार्थियों पर लागू होगी।
इस तरह मिलेगा फायदा
DA की बढ़ी हुई राशि मार्च 2025 के वेतन (CG Employees Salary DA) के साथ अप्रैल महीने में आने वाले वेतन में शामिल कर दी जाएगी।
भविष्य में महंगाई दर को देखते हुए और DA समीक्षा की जा सकती है।