लोहारीडीह हत्याकांड : जेल में बंद कैदियों से मिले पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव, सरकार की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- जो लोग गांव में नहीं थे, उन्हें भी आरोपी बनाकर जेल में डाला गया

कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड को लेकर कांग्रेस लगातार साय सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ऐसे निर्दोष लोगों को जबरदस्ती जेल में बंद किया गया जो घटना के वक्त के गांव में मौजूद नहीं थे, आज पूर्व डिप्टी सीएम टी. एस, सिंहदेव जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने जेल पहुंचे थे।

पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव ने बताया कि जेल में बंद कैदियों से चर्चा हुई, इनमें से कुछ लोग ऐसे है जो घटना के वक्त गांव में नहीं थे, उनको भी जेल में डाल दिया गया है, जबकि ये लोग लटकी हुई लाश की रखवाली कर थे।

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर संतुष्टि तब होगी जब न्याय मिलेगा, इसके साथ ही सिंहदेव ने बताया कि बंदियों से बातचीत में पता चला कि एमपी-सीजी बॉर्डर पर जो लटकी लाश मिली थी, उस बॉडी पर चोट के निशान थे, गमछे पर खून के धब्बे भी थे, इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है।

CGBSE Open 10th, 12th Result 2024: 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस साइट पर देखें अपना रिजल्ट

बता दें कि 24 सितम्बर को पूर्व मुख्मयंत्री भूपेश बघेल लोहारीडीह हत्याकांड मामले में जेल में बंद कैदियों से मिलने जेल पहुंचे थे, इस दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कैदियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना था ।

साथ ही पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्दोष ग्रामीणों को जबरदस्ती जेल में भरा गया है, दूसरी ओर जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनकी जानकारी तो सरकार को है लेकिन गांव से गायब लोगों की जानकारी सरकार नहीं बता रही है, इसके साथ ही पूर्व सीएम ने जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत के मामले में एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों पर FIR दर्ज की मांग की है।

Related Articles