ED Raid News : ईडी का छापा : पूर्व विधायक और आईएएस के ठिकानों पर ईडी की रेड, 12 ठिकानों पर छापेमारी, रेप का भी आरोप

ED Raid News बिहार में आय से अधिक सम्पति मामले में ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की है, ईडी पूर्व विधायक के मधुबनी पटना समेत कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, बताया जा रहा है ईडी ने जब छापेमारी की तो पूर्व विधायक के घर में सिर्फ केयर टेकर था, बाकि परिवार की सदस्य बाहर थे, वही बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर IAS संजीव हंस के पटना स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है ।

ईडी ने मंगलवार की सुबह-सुबह झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. मधुबनी, पटना समेत ईडी कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर IAS संजीव हंस के पटना स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वहीं गुलाब यादव के झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक और आईएएस के खिलाफ एक्शन लिया है. पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं ।

गुलाब यादव के झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ईडी की टीम छापेमारी कर रही है, केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं. छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया. घर में न तो गुलाब यादव हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं ।

कौन हैं गुलाब यादव
2024 में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर झंझारपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव 2015 में विधायक बने थे. आरजेडी के टिकट पर उन्होंने पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को झंझारपुर विधानसभा सभा पर हराया था. हालांकि 2020 में वह चुनाव हार गए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वह बीएसपी के सदस्य हैं, पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं ।

IAS संजीव हंस के ठिकानों पर भी ईडी का छापा

आय से अधिक मामले में बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर IAS संजीव हंस के ठिकानों पर भी आज यानी मंगलवार 16 जुलाई को ईडी की टीम ने दबिश दी। आईएएस संजीव हंस के घर और ऑफिस दोनों जगह ईडी की टीमें पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि गुलाब यादव और संजीव हंस दोनों पर ही एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। ये मुकदमा अभी अदालत में चल रहा है।

साल 2021 में एक महिला ने आरोप लगाया था कि आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव ने उसके साथ रेप किया है। उक्त महिला का आरोप था कि तत्कालीन विधायक गुलाब यादव ने उसे महिला आयोग का सदस्य बनाने का प्रलोभन देकर पटना के रूकनपुरा स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया था और वहां उसके साथ रेप किया गया था।

Related Articles