देश - विदेश

पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं, मुंबई वर्ली के श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के NCPA ग्राउंड में रखा गया था, जहां भारी संख्या में राजेनता, अभिनेता, उद्योगपति, खिलाडी समेत हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि देश की दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का कल बुधवार को देर रात दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है, वे 86 वर्ष के थे, बताया जा रहा है कि वो हाइपोटेंशन से पीड़ित थे, उनका ब्लड प्रेशर लो रहता था, जिसके कारण उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर दिया था, वे पिछले दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

CG – छतीसगढ़ के 21 IAS अफसरों की लगी चुनावी ड्यूटी, इन राज्यों में कराएंगे चुनाव, आयोग ने भेजा साय सरकार को सूची

रतन टाटा ने देश की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण विकास और आपदा राहत में काफी योगदान दिया है, वे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।अंतिम दर्शन के लिए रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के NCPA ग्राउंड लाया गया था , जहां लोग पहुंचकर  उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

CG- हटाए गए कुलपति, राजभवन से अधिसूचना जारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

वहीं एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के लिए भारत रत्न की मांग की है, पार्टी के नेता राहुल कनाल ने रतन टाटा का नाम भारत रतन के लिए सरकार को भेजने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रंद्धाजलि
टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रंद्धाजलि देते हुए एक्स पर लिखा है कि श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था. वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे।

 

Back to top button
close