Congress Nyay Yatra: CG-कांग्रेस की न्याय यात्रा आज से शुरू, यहाँ से होगी यात्रा की शुरुआत, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
Congress Nyay Yatra: बीजेपी सरकार में हो रहे हत्या, हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज से छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है, यह यात्रा आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन तक चलेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में यात्रा शुरू की जाएगी, यह यात्रा वीरभूमि सोनाखान में पूजा-अर्चना के बाद गिरौदपुरी से न्याय यात्रा निकलेगी, यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शिवरीनारायण पहुंचे, जहां उन्होंने भगवन राम और माता शबरी की पूजा अर्चना की
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी ज़रिता लैतफलांग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली से आए नेता भी शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि 9 महीनो में 3000 से ज्यादा महिला उत्पीड़न के केस सामने आ चुके हैं. बलौदाबाजार आगजनी केस हो या फिर कवर्धा की घटना. बस्तर से दंतेवाड़ा तक हर जिले में आपराधिक वारदातें हो रही हैं।