बीजेपी नेताओं और पुलिसकर्मियों में झड़प, थाना प्रभारी और दो आरक्षक निलंबित

छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से बलौदाबाजार में किसी न किसी मामले में बवाल होने की खबर सामने आते जा रहा है। शुक्रवार की देर रात बलौदाबाजार के थाना पलारी में पुलिस और बीजेपी नेताओं की बीच जमकर झड़प हो गई। जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार में कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कार्यक्रम था, कार्यक्रम खत्म होने के बाद पलारी थाना के सामने बीजेपी नेता पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के अपने साथियों के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। पार्टी के साथ बीजेपी नेताओं ने तेज साउंड में गाना बजाने लगे और थाने के सामने ही नाचने लगे।

पुलिस ने दारू पार्टी कर रहे बीजेपी नेताओं को रोकने की कोशिश की जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी केशर पराग बंजारा,आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड कर दिया।

 

 

Related Articles