CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती की नोटशीट को CM से मिली हरी झंडी, फाइल पहुंची वित्त विभाग, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू
रायपुर, 28 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 5000 शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई नोटशीट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब यह फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है, जहां से बजटीय स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
वित्तीय स्वीकृति के बाद होगी विज्ञापन जारी
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही वित्त विभाग से स्वीकृति मिलती है, भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस भर्ती में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता पद शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5000 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव लंबे समय से विचाराधीन था। अब मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। नोटशीट को फाइनेंस डिपार्टमेंट में भेजा गया है, जहां से बजट और अन्य तकनीकी मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
किन पदों पर होगी भर्ती?
सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती में प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता जैसे विभिन्न पदों को शामिल किया जाएगा। विभागीय स्तर पर रिक्त पदों का आंकलन कर भर्ती नियमावली के अनुसार चयन किया जाएगा।
युवाओं में उत्साह:
लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में इस फैसले को लेकर खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इससे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर प्राप्त होगा।
सरकार का शिक्षा पर फोकस:
सरकार लगातार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में सुधार को लेकर प्रयासरत है। शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री पहले भी अपने संबोधन में युवाओं को भरोसा दिला चुके थे कि शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।