Trending

CG Shikshak Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ में होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, जल्‍द जारी होगा नोटिफिकेशन, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

CG Teacher Recruitment: लोकसभा चुनाव 2024 (CG Shikshak Bharti 2024) समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु साय, बुधवार 19 जून को कैबिनेट की मीटिंग का नेतृत्व करेंगे। यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी। इस मीटिंग में 33 हजार शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती के लिए शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षकों के लगभग 78 हजार पद रिक्त हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षकों के भर्ती करने की घोषणा की थी, अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो चुकी है। ऐसे में जब बृजमोहन अग्रवाल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार को प्रदेश के युवाओं की चिंता है। बतौर शिक्षा मंत्री मैं विधानसभा सत्र के दौरान की गई अपनी घोषणा पर कायम हूं। हमें छत्तीसगढ़ के युवाओं और उनके भविष्य की चिंता है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही राज्य में 33 हजाए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

मार्च में वित्त विभाग को लिखा था पत्र, कहा – भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, नौजवानों के भविष्य का सवाल है

 

Related Articles

close