CG Patwari Transfer News: पटवारियों का थोक में तबादला, 27 पटवारियों का जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी, देखें

CG Patwari Transfer News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जशपुर अंतर्गत् तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को लम्बे समय से लगातार एक ही तहसील में पदस्थ रहने के कारण प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के 27 पटवारियों को आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन तहसील में पदस्थापना दिया गया है।

जारी आदेश के तहत 17 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले फरसाबहार तहसील के पटवारी हितेन्द्रनाथ पैंकरा को दुलदुला, दुलदुला के पटवारी ज्ञानदास खेस्स को कुनकुरी और बगीचा तहसील के पटवारी श्यामलाल नागेन्द्र को कांसाबेल एवं आलोक खेस्स को पत्थलगांव तहसील में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार 16 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले फरसाबहार तहसील के पटवारी टीकम सिंह पोर्ते को दुलदुला, कांसाबेल के प्रदीप कुमार नायक को बगीचा, कांसाबेल कु. फुलजेंसिया टोप्पा को बगीचा तहसील में पदस्थ किया गया है। 14 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले जशपुर तहसील के पटवारी तरूण कुमार खलखो को मनोरा, फरसाबहार के सुखसाय भण्डारी को दुलदुला, मनोरा के चन्द्रशेखर पटेल को जशपुर, दुलाल के जितेन्द्र मोहन प्रधान को कुनकुरी, दुलदुला के अनुप मिंज को फरसाबहार, कांसाबेल के मनोज कुमार पैंकरा और कु. दिव्या ज्योति कुजूर को बगीचा, बगीचा के विवेक सिंह ठाकुर को दुलदुला, बगीचा के अमित कुमार चौहान को कांसाबेल और पथलगांव के सलोमी कुजूर को कांसाबेल 15 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले बगीचा विकासखण्ड के पटवारी ललित साय सिदार को पत्थलगांव, पत्थलगांव तहसील के पटवारी मदन राम भगत को फरसाबहार, असीमा बिलास खाखा को कांसाबेल, नंदलाल सिदार को बगीचा तहसील कार्यालय में पदस्थ्या किया गया है।

ये भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 1 करोड़ नए घर, गरीबों के लिए वित्त मंत्री का बजट में बड़ा ऐलान, जानें किसे और कब मिलेगा लाभ

12 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले दुलदुला तहसील के पटवारी दिलीप कुजार को फरसाबहार, कांसाबेल तहसील के पटवारी सुनील कुजार को पत्थलगांव, बगीचा तहसील के शिवदयाल सिदार को पत्थलगांव, वैजन्ती रानी चौहान को कांसाबेल तथा कुनकुरी तहसील के पटवारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर एवं विजय कुमार पैंकरा को तहसील कार्यालय बगीचा में पदस्थ्या किया गया है।

ये भी पढ़ें : Government Teacher News: सरकार का बड़ा आदेश, गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश, उल्लंघन पर अधिकारी होंगे बर्खास्त

Related Articles