छत्तीसगढ़ खबरें

CG पटवारी निलंबित : SDM ने पटवारी को किया निलंबित, जांच समिति ने पाया दोषी, जानें पूरा मामला

बलरामपुर। भूमि खरीदी बिक्री मामले में लापरवाही बरतने वाले पटवारी को SDM ने निलंबित कर दिया है. पटवारी के खिलाफ भूमि को नियम के विरुद्ध क्रय विक्रय किये जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित किया गया था. जहां जांच में पाया गया कि पटवारी ने अनियमितता बरते हुए नियम के विरुद्ध भूमि की विक्रय के लिए दस्तावेज और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की थी।

बताया जा रहा है जिस भूमि की विक्रय की गई है उस भूमि पर पहले से ही किसी और की अधिग्रहण थी. इस बात की जानकारी दिए बिना पटवारी विजय लकड़ा ने खरीदी बिक्री के लिए अनुमति दे दी।

CGPSC News: राज्य सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी, CM साय ने चयनित युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं

SDM ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. निलंबित की अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय बलरामपुर में होगा। नियम के अनुसार पटवारी को निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

CG B.Ed Teacher: बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री का आया बड़ा बयान, बोले-सरकार नहीं चाहती कि उनकी नौकरी जाये, बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है

 

 

 

 

Back to top button
close