CG News: आचार संहिता आज से! नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस,आचार संहिता हो जाएगी लागू
CG News: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगूल बजने जा रहा है. आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करने जा रही है. इस वार्ता में निर्वाचन आयोग के अधिकारी चुनाव की तारीखों समेत तमाम जानकारी साझा करेंगे. जिसके बाद से आचार संहिता लागू हो जाएगी ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव की तारीख की ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव पूरे होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत मतपत्र की व्यवस्था को समाप्त कर EVM से चुनाव कराए जाने का संशोधित प्रावधान लागू किया गया है.