CG NEWS : ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, पट्टा दिलाने के नाम पर मांगी थी घूस
CG NEWS : ग्रामीण की शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत मामले में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने ग्रामीण से सरकारी भूमि की पट्टा दिलाने की एवज में पैसे की मांग की थी,जिसकी शिकायत ग्रामीण ने एसीबी से की थी।
मिली जानकारी के अनुसार छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने ग्रामीण से पट्टा दिलाने के एवज में 25 हजार की मांग की गई थी, फिर बाद में दोनों के बीच 20 हजार में तय हुआ था, ग्रामीण ने पट्टे के लिए पहले पटवारी को 20 हजार रुपये दे चुके थे, पटवारी द्वारा फिर 5 हजार रूपये की मांग और की गई , जिसकी शिकायत ग्रामीण ने एंटी करप्शन ब्यूरो की।
ग्रामीण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची और पटवारी हरिशंकर राठिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।