छत्तीसगढ़ खबरें

CG मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिरे : मंत्री संग खड़े होने की मची थी होड़, समर्थकों के साथ नारा लगाने के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे मंत्री, देखिए वीडियो

 छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नए मंत्री लखनलाल देवांगन आज पहली बार कोरबा पहुंचे। इस दौरान जगह जगह जमकर स्वागत हुआ, बीजेपी नेताओं के स्वागत समारोह में मंच भरभरा कर गिर गया. मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता औंधे मुंह गिर पड़े. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में अपना कैबिनेट विस्तार किया है। साय कैबिनेट में 9 विधायकों को शामिल किया गया है। जिसमें कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन का नाम भी शामिल है। शपथ लेने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे मंत्री देवांगन के जोरदार स्वागत की तैयारी समर्थकों ने की थी। कोरबा पहुंचते ही कार्यकर्ता की भीड़ टूट पड़ी. चुनाव के वक्त जहां लखनलाल देवांगन ने अपना कार्यालय खोल रखा था, वहीं स्वागत की तैयारी थी. फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था. स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गए. लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच जमींदोज हो गया.इस दौरान मंत्री समेत बीजेपी नेता नीचे गिर गए, लेकिन सभी नेता बाल-बाल बच गए।

 

Back to top button
close