CG सहकारिता मंत्री के ओएसडी हटाए गए, सरकार ने मूल विभाग में भेजा, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी सुनील तिवारी को हटा दिया गया है, आदेश जारी करते हुए सुनील तिवारी को रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर में यथावत पदस्थ किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक के रूप में पदस्थ थे, इसके साथ ही वे जिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मंत्री के ओएसडी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
बता दें कि कुछ महीनों पहले छतीसगढ़ शासन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की ओएसडी गोपाल पटवा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के ओएसडी ओमप्रकाश देवांगन, और खाद्यमंत्री दयालदास बघेल के ओएसडी अजय यादव को भी उनके पदों से हटाया गया था ।