CG B.Ed Teacher: बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री का आया बड़ा बयान, बोले-सरकार नहीं चाहती कि उनकी नौकरी जाये, बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है

CG B.Ed Teacher: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त सहायक शिक्षकों के लिए सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार नहीं चाहती है कि उन्हें नौकरी से अलग किया जाये, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा.

उन्होंने कहा कि सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगा। कमेटी की जो सिफारिश आएगी उस पर विचार किया जाये। लेकिन कोई भी चीज नियम प्रक्रिया से होती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 2,897 शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने नौकरी से निकाल दिया. लगभग 12 से 16 महीने इनकी नौकरी को बीत चुके थे. अब ये सभी समायोजन (एडजस्टमेंट) यानी नौकरी के बदले नौकरी की मांग को लेकर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.

रविवार को रायपुर के तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) पर समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी बहाली की मांग की. रात में पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को घसीटकर सड़क से हटाया. इस दौरान कुछ महिला शिक्षक बेहोश हो गईं.

 

 

 

Related Articles

close