BY-ELECTION RESULT BREAKING : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित, I.N.D.I.A गठबंधन की हुई बल्ले-बल्ले, NDA को बड़ा तगड़ा झटका
BY-ELECTION RESULT BREAKING. लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में हुई चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका मिला है, 13 विधानसभा सीटों में बीजेपी सिर्फ दो ही सीट जीती 4 टीएमसी ने 4 सीटें जीतीं. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप ने जीत दर्ज की है, वही डीएमके ने 1 सीट जीती, जबकि बिहार में निर्दलीय ने चुनाव जीती है,
BY-ELECTION RESULT BREAKING . बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है,
7 राज्यों की किन सीटों पर हुआ था उपचुनाव
इन सीटों पर हुआ था चुनाव जिसमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है,
एमपी की एक सीट बीजेपी के खाते में आई
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था. अमरवाड़ा से बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरेन सिंह को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
बिहार की सीट निर्दलीय कैंडिडेट ने जीती
बिहार की रुपौल विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है, इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही हैं
पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ का तोड़ नहीं
पश्चिम बंगाल की राय गंज सीट पर टीएमसी के कृष्ण कल्याणी ने 86 हजार 479 वोट पाकर जीत हासिल की. चुनाव में दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष रहे, जिन्होंने 36 हजार 402 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार मोहित सेनगुप्ता को 23 हजार 116 वोट मिले. चुनाव में खड़े 6 निर्दलीयों में कोई भी 300 से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाया,
पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी भारी साबित हुई. पार्टी उम्मीदवार मुक्ति मणि अधिकारी ने 1 लाख 13 हजार 533 वोट हासिल करके उपचुनाव जीत लिया. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वार को 74 हजार 485 वोट हासिल हुए और वे दूसरे नंबर पर रहे. सीपीएम उम्मीदवार अरिंदम बिस्वास को 13 हजार 82 वोट हासिल हुए.