चुनाव

BJP प्रत्याशी सुनील सोनी रिकार्ड मतों से चुनाव जीते, 46 हजार से ज्यादा वोटों से आकाश शर्मा को हराया

बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड तोड़ वोटों से चुनाव जीत चुके है.उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी.गिनती शुरू होने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बढ़त बनाये हुए थे।

बीजेपी कार्यालय रायपुर में जीत का जश्न शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। चुनाव जीतने के बाद सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण के जनता का आभार जताते हुए इस जीत को जनता की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि मैं सांसद बृज मोहन अग्रवाल के मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी के साथ करूंगा।

बता दें कि वोटों की गिनती होने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे थे. बीजेपी को कांग्रेस के गढ़ में भी बढ़त मिली है। सुनील सोनी ने यह चुनाव 46167 वोटों से जीत गए है. मतगणना के अंतिम चरण में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 89059 वोट मिले है वहीं कांग्रेस के आकाश शर्मा को 42977 मिले ।

CG रोजगार मेला : प्राइवेट सेक्टर में 1262 पदों पर होगी भर्ती, रायपुर, बिलासपुर समेत इन जिलों के कंपनियों ने मंगाई आवेदन

छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी तेज : राज्य चुनाव आयुक्त ने ली बैठक, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए निर्देश

बता दें कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बृज मोहन अग्रवाल ने 67 हजार वोट से चुनाव जीते थे. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने के रिकॉर्ड बृजमोहन अग्रवाल के नाम है। इस बार 50 फीसदी वोट कम होने के बाद भी सुनील सोनी ने 40 हजार वोटों की बढ़त बनाई है।

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close