गजब के महापौर : मेयर की रक्तदान एक्टिंग, ड्रिप लगवाकर फोटो खिंचवाई, फिर खून दिए बिना चले गए मेयर, वीडियो वायरल होने पर दे रहे ये सफाई
महापौर का फर्जी रक्तदान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूपी के मुरादाबाद में एक ब्लड डोनेशन में ड्रिप लगवाकर रक्तदान का पोज देते और बाद में खिलखिलाकर हंसते हुए मेयर विनोद अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. करीब 22 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि वे रक्तदान करने का पोज बनाकर फोटो खिंचवाते हैं और बाद में हंसी ठहाकों के बीच बिना ब्लड डोनेट किए ही वहां से निकल जाते हैं. इस मुद्दे पर अब मेयर की सफाई सामने आई है।
वीडियो वायरल होने के बाद मेयर विनोद अग्रवाल ने अपनी सफाई में कहा है कि चेक अप के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वे दिल के मरीज हैं, लिहाजा वे ब्लड डोनेट नहीं कर सकते. बहरहाल उनके वायरल वीडियो के बाद लोग उनके फोटो सेशन की आलोचना कर रहे हैं और इसे नैतिकता के खिलाफ बता रहे हैं।
22 सेकेंड का है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो 22 सेकेंड का है. वीडियो में डॉक्टर ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन निकाल कर बिना डोनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. ब्लड डोनेशन करने से पहले मेयर के हाथ में पुश बॉल पकड़ा दी. मेयर दो बाद से उठते हुए दिखाई दिए. इस दौरान वह जोर-जोर से हंस रहे थे. उन्होंने डॉक्टर साहब से कहा ‘रहने दीजिए हम तो ऐसे ही आए हैं.’ यह कहते हुए वह बेड से उठकर चले जाते हैं।