धमतरी में भूपेश सरकार पर जमकर बरसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कहा- जन कल्याण का काम छोड़ शराब बेचने का काम कर रही कांग्रेस सरकार…नक्सलवाद रोकने में विफल रही सरकार
कांकेर लोकसभा सीट क्षेत्र के धमतरी में चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला | गृहमंत्री ने राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जन कल्याण कार्यों को छोड़कर प्रदेश में शराब बेच रही है | इसके साथ ही उन्होंने नक्सल मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार नक्सलवाद रोकने में नाकाम रही है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
धमतरी में चुनावी आम सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार मदद के लिए तैयार है | इसके साथ ही उन्होंने सभा से बीजेपी प्रत्याशी को अपनी समर्थन देने की मांग की |









