Trending

CG IAS Promotion: 2010 बैच के IAS बने सेक्रेटरी, रानू साहू–जेपी मौर्या का प्रमोशन रुका, आदेश जारी

रायपुर, 12 जनवरी 2025\ राज्य सरकार ने 2010 बैच के चार IAS अधिकारियों को बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी देते हुए सचिव पद पर पदोन्नति प्रदान की है। 16 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पद पर ही प्रमोट किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रमोशन के बाद सारांश मित्तर को आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग के पद पर यथावत रखा गया है। वहीं पदुम सिंह एल्मा भी प्रबंध संचालक, स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के पद पर बने रहेंगे।

इसके अलावा रमेश कुमार शर्मा को विशेष सचिव, गृह विभाग से पदोन्नत कर सचिव, गृह विभाग बनाया गया है। वहीं धर्मेश कुमार साहू को विशेष सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रमोट कर सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमोशन में रोक:
2010 बैच की रानू साहू और उनके पति जेपी मौर्या का प्रमोशन भी फिलहाल रोका गया है, दोनों के प्रमोशन पर फिलहाल रोक लगे हुई है।

Related Articles