Bilaspur Central University News: सेंट्रल विवि मेस में बवाल; आलू गड्डा को लेकर विवाद, मेस कर्मचारी ने सचिव पर किया चाकू से हमला का प्रयास, जमकर हंगामा

बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थित मेस में रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आलू गड्डा देने को लेकर हुए विवाद में मेस कर्मचारी ने सचिव पर चाकू लेकर हमला करने का प्रयास किया। घटना के बाद छात्रों ने दोनों कर्मचारियों को पकड़कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मेस में काम करने वाले दीपक केंवट और उसके भाई दीपेंद्र केंवट का मेस सचिव हर्ष अग्रवाल से आलू गड्डा देने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मेस सचिव ने छात्रों को आलू गड्डा देने के निर्देश दिए थे, लेकिन कर्मचारियों ने मना कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया।
विवाद के दौरान दोनों कर्मचारी गाली-गलौज पर उतर आए और गुस्से में आकर चाकू लेकर मेस सचिव को मारने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच एनएसयूआई के छात्र नेता लकी मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए और दोनों कर्मचारियों को पकड़ लिया। छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पेट्रोलिंग पार्टी ने दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रों की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।









