गरबा के नाम पर लूट: महंगे पास बेचकर भीड़ को गेट पर रोका, अब आयोजक पर जीएसटी का शिकंजा
बिलासपुर, 27 सितंबर 2025। नवरात्रि अवसर पर बिलासपुर के सेंट्रल पाइंट होटल में आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रम विवादों में आ गया है। दर्शकों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने ₹1,500 से ₹3,000 तक के पास बेचे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।
रात देर तक कार्यक्रम स्थल पर हंगामा और धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रही। पास धारक सैकड़ों लोग गेट के बाहर ही खड़े रह गए। पुलिस को भीड़ को काबू करने लाठियां तक चलानी पड़ीं।
इसी बीच मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा रात करीब 12 बजे मंच पर पहुंचे। बारिश और अव्यवस्था के चलते उन्होंने केवल 5 मिनट का प्रदर्शन किया और फिर मंच छोड़ दिया।
दर्शकों का आरोप है कि बाहर से आए कई लोगों को ‘एक्स्ट्रा पास’ देकर अंदर भेजा गया, जबकि असली पासधारक बाहर ही रह गए। हताश दर्शकों ने आयोजकों और बाउंसरों पर गुस्सा जाहिर किया।
आयोजकों का कहना है कि बारिश और भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ी। उनका कहना है कि उन्होंने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन भारी भीड़ की वजह से गेट बंद करना पड़ा।
पुलिस ने हालात को काबू में किया, मगर पास खरीदने वाले लोग अब रिफंड और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मोटी रकम उगाहने वाले जीएसटी वसूलने का आरोप
जानकारी के अनुसार, रायपुर रोड स्थित सेंट्रल पाइंट क्षेत्र में रास-गरबा आयोजनकर्ता प्रजाराज्यम ग्रुप पर मोटी रकम वसूलने और जीएसटी पंजीकरण नहीं कराने का आरोप लगा है। जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि इस ग्रुप ने शुरुआत में पंजीकरण नहीं कराया था, लेकिन जब छानबीन की गई, तो अस्थायी पंजीकरण कराया गया। अभी तक उनका लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया गया।
यह आरोप इस बात की ओर इशारा करता है कि “धर्म के नाम पर व्यापार” की प्रवृत्ति अब गरबा कार्यक्रमों में भी आम होती जा रही है।