Trending

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: विष्णुदेव कैबिनेट का पहला विस्तार, राजभवन में कल सुबह शपथ ग्रहण, जानिये कौन होंगे नए मंत्री?

रायपुर, 19 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार अब तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर नामों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि इस विस्तार में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक वर्गों से नए चेहरों को मौका मिल सकता है। पार्टी संगठन और नेतृत्व ने लंबे विचार-विमर्श के बाद संभावित नामों की सूची को अंतिम रूप दिया है, जिसे शपथ से ठीक पहले सार्वजनिक किया जाएगा।

शपथ लेने वाले मंत्रियों में दुर्ग से गजेंद्र यादव, आरंग से खुशवंत साहेब और अंबिकापुर के राजेश अग्रवाल शामिल हैं। यही नाम 16 अगस्त को शाम मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद पब्लिक डोमेन में आया था और सब कुछ ठीक रहा तो यही तीनों कल मंत्री पद की शपथ लेंगे।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम अपने निवास पर शपथ लेने वाले गजेंद्र यादव, खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को मंत्री बनने के लिए औपचारिक तौर पर बधाई भी दे दी।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम अपने निवास पर तीनों विधायकों जेंद्र यादव, खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ के लिए औपचारिक बधाई भी दी। इसी के साथ यह साफ हो गया है कि कल राजभवन में होने वाले समारोह में ये तीनों नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।

14 मंत्रियों का फार्मूला

तीन मंत्रियों की शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा की तर्ज पर अब 14 मंत्री होंगे। साय कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं। छतीसगढ़ की तरह हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं। लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आए हैं। नियम के तहत 90 विधायकों में 13 मंत्री बन सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं।

Related Articles

close