Trending

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

रायपुर, 5 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ने जा रही हैं। रेलवे ने ट्रैक मरम्मत और विकास कार्यों के चलते 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक राज्य से होकर गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि 5 ट्रेनों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने से पहले ही समाप्त किया जाएगा।

रेलवे के इस निर्णय का असर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड से आने-जाने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। खासकर त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों का रद्द होना लोगों की परेशानियों को और बढ़ा सकता है।

र-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.
15. 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
16. 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
17. 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी.
18. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 29 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
19. 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
20. 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस ट्रेन, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
21. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द किया गया है.
22. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
23. 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन, 2 सितंबर को रद्द रहेगी.
24. 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
25. 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
26. 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.

इतनी पैसेंजर ट्रेनें रद्द 

1. 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
2. 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
3. 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
4. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन,  30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 30 अगस्त, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी
  2. दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी
  3. दिनांक 29 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी
  4. दिनांक 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर, 2025 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी
  5. दिनांक 30 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी
  6. दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी

Related Articles

close