Chhattisgarh News: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बुलेट डिवाइडर से टकराई
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब निखिल अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, निखिल की बुलेट अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसा नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सत्य साई अस्पताल के पास हुआ, जब निखिल अपनी बुलेट बाइक से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही निखिल की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रही बुलेट बाइक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधा डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निखिल को सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
निखिल की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और समर्थकों में मातम का माहौल है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है।