CCPL News: शशांक सिंह की आतिशी बल्लेबाजी, बिलासपुर बुल्स की एकतरफा जीत, बनी लीग टॉपर

( छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025)
रायपुर/बिलासपुर. बीसीसीआई के निर्देशानुसार आईपीएल के तर्ज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय मैदान में सीसीपीएल सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें कल दिनांक 12 जून को 13वा मैच बिलासपुर बुल्स बनाम राजनांदगांव पैंथर के मध्य खेला गया।
जिसमें राजनांदगांव पैंथर के कप्तान अजय मंडल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
और बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए।
जिसमें शशांक सिंह ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आकर शानदार और आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्के के मदद से 78 रन बनाएं। मोहम्मद इरफान ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 43 रन बनाए और कप्तान आयुष 23 रनों का योगदान दिया।
राजनांदगांव पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम दुबे ने 3 विकेट और अजय मंडल ने 2 विकेट प्राप्त किए ।
इसके पश्चात राजनांदगांव पैंथर ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 18.2 ओवर में 132 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
राजनांदगांव पैंथर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अजय मंडल ने 47 रन और आशीष डहरिया ने 27 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर बुल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण सिंह भुई ने 3 विकेट और रुद्र प्रताप ने 2 विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर बुल्स ने राजनांदगांव पैंथर को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया।
और 2 अंक प्राप्त करके टेबल टॉपर बन गई।
आज के प्लेयर ऑफ द मैच शशांक सिंह को दिया गया जिन्होंने शानदार 78 रन पारी खेला और सुपर सिक्सर भी शशांक को प्राप्त हुआ जिन्होंने 5 सिक्स लगाए।
अब तक के लीग मैच में बिलासपुर बुल्स ने 5 मैच में 4 जीतकर 8 प्वाइंट प्राप्त किए है और लीग टॉप पर है, राजनांदगांव पैंथर ने भी 4 मैच जीते है और दूसरे स्थान पर है तीसरे स्थान में बस्तर बाइसन 4 जीत के साथ और चौथे स्थान पर रायपुर राइनोज ने 2 जीतकर चौथे स्थान पर हैं।
अब तक के खेले गए 8 दिन और 14 मैच के बाद सेमीफाइनल के लिए 4 टीम क्वालीफाई कर गईं और 14 जून को दोनों सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच बिलासपुर बुल्स बनाम रायपुर राइनोज के मध्य दोपहर 3;30 बजे खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच शाम 7:30 को बस्तर बाइसन बनाम राजनांदगांव पैंथर के मध्य खेला जाएगा। आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया जी, डायरेक्टर विजय शाह जी, सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया , सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय ,ओपी यादव, रितेश शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री ,आशीष शुक्ला , दिलीप सिंह, अनूप चड्ढा, प्रिंस टुटेजा , कप्तान खान, शैलेश सैमुअल आनंद तवरकर महेश मिश्रा सोनल वैष्णव ने अपनी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी
यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।