छत्तीसगढ़ खबरें
CG जग्गी हत्याकांड: चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, याहया ढेबर की याचिका खारिज, दो अन्य आरोपियों को मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने छतीसगढ़ के चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में आज सुनवाई करते हुए आरोपी याहया ढेबर की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है. वहीं इस हत्याकांड के आरोपी अभय गोयल और फिरोज सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और संजय कुमार की बैंच ने रामावतार जग्गी हत्याकांड मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याहया ढेबर की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि शूटर्स ने जो गाड़ी इस्तेमाल किया था वो गाड़ी याहया ढेबर की थी और जिस घर में रुके थे वो घर में भी याहया ढेबर की थी. कोर्ट ने इसी आधार पर ढेबर की नियमित जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 5 अभियुक्तों को कोर्ट ने जग्गी हत्याकांड मामले में जमानत दे जा चुकी है। आज कोर्ट ने अभय गोयल और फिरोज सिद्दीकी को जमानत दी है।